monalisa bhosle The Internet Sensation MAHAKUMBH 2025
monalisa bhosle महाकुंभ मेले में एक लड़की Monalisa लोगों का दिल चुरा रही है वह लड़की जिसका नाम मोनालिसा भोंसले है, वह इंदौर (एमपी) से प्रयागराज (यूपी) के महाकुंभ मेले में अपनी हस्तनिर्मित माला बेचने आई थी, अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण इंटरनेट सनसनी बन गई है। लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. उनकी खूबसूरत आंखें, उनका रंग, उनका मुस्कुराता चेहरा और उनकी सादगी ने लोगों को आकर्षित किया है। सब ठीक है लेकिन हर चीज की एक सीमा होती है, अब इतने प्रभावशाली लोग उसके वीडियो/फोटो लेने जाते हैं कि उसे बुरा लगता है, वह अब चिड़चिड़ा महसूस करती है।
लगतार परेशान होने की वजह से मोनालिसा के पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया | आज कल सोशल मीडिया का जमाना है कब किसको स्टार बना दे कोई नहीं जानता | मोनालिसा के वायरल होने के बाद कई जगह से सुनने को मिल रहा है कि बॉलीवुड से फिल्म के ऑफर आने लगे हैं ,इस बात में कितनी सच्चाई है या तो आने वाले समय में ही पता लगेगा। मोनालिसा के तरफ से या उनके परिवार के तरफ से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है |