Mahakumbh Stampede 29-01-2025

Mahakumbh Stampede : 29-01-2025

आज 29-01-2025 को सुबह एक बजे मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज संगम पर स्नान के लिए जूटे श्राद्धलुयों में अचानक से रात के 1 बजे भीड में भगदड़ मच गई।  संगम स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं। आज सुबह 4 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से फोन पर बात करके जानकारी ली।

वहां पर उपस्थित भक्तों का कहना है कि अचानक से रात के एक बजे कुछ हुजूम आया और भगदड़ मच गई। कुछ लोगों के मरने की भी सूचना प्राप्त हो रही है हालांकी पुलिस की तरफ से कोई बयान की पुष्टि नहीं हो पाई है।

घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोगों से अपील की है कि जहां हैं वहीं से स्नान करें संगम नोजे की तरफ जाने की कोशिश न करें।

भगदड़ के कारण से तमाम अखड़ों ने शाही स्नान को कुछ देर के लिए स्थिर कर दिया और बताया कि स्थिति सामान्य होती ही स्नान किया जाएगा।

महाकुंभ के डी आई जी वैभव कृष्ण यह बता रहे थे कि आज के दिन यानी 29-01-2025 को लगभाग 10 करोड़ से अधिक लोगों के जुटने की संभावना थी। अपनी सुरक्षा का सभी इंतज़ाम की उन्होंने जांच की और टीम को अलर्ट कर दिया। लिखे समय तक स्थिति सामान्‍य हो चुकी थी

 

 

Leave a Comment