दिल्ली में जन्मी Tripti Dimriएक इंडियन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने FTII से एक्टिंग की पढ़ाई की और अपने टैलेंट से दर्शकों का दिल जीत लिया।

2017 में 'Poster Boys' से बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि असली पहचान उन्हें इम्तियाज अली की प्रोड्यूस की गई फिल्म Laila Majnu (2018) से मिली।

Anushka Sharma की Netflix फिल्म Bulbbul (2020) में लीड रोल निभाकर ट्रिप्टी ने जबरदस्त एक्टिंग का नमूना दिया। उनके परफॉर्मेंस ने खूब तारीफें बटोरीं।

2022 की फिल्म Qala में ट्रिप्टी का रोल बेहद इमोशनल और layered था। उन्होंने अपने किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि हर कोई उनकी तारीफ करता दिखा।

रणबीर कपूर स्टारर Animal (2023) में ट्रिप्टी का छोटा लेकिन अहम किरदार था। उनके एक सीन से ही इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगीं और लोग उन्हें 'नेशनल क्रश' कहने लगे।

ट्रिप्टी सिर्फ खूबसूरत नहीं, बल्कि दमदार एक्टिंग टैलेंट की मालकिन भी हैं। उनके फैनबेस में हर दिन इज़ाफा हो रहा है।

ट्रिप्टी अब Dhadak 2 और Spirit जैसी बड़ी फिल्मों में लीड रोल में नजर आएंगी। खास बात ये कि Spirit में उन्होंने Deepika Padukone को रिप्लेस किया है।