सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर गूंजी किलकारी, कपल बना माता-पिता, फैंस की खुशी दोगुनी
फरवरी 2025 में कपल ने सोशल मीडिया पर की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
तस्वीर ने जीत लिया था दिल
रॉयल शादी के दो साल बाद, 2025 में बेटी का स्वागत कर कियारा-सिद्धार्थ की जिंदगी हुई और भी रंगीन
फैंस बोले - शेरशाह की जोड़ी बनी अब असल ज़िंदगी के सुपरपेरेंट्स
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़
कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी के साथ शुरू किया नया चैप्टर
फैंस कर रहे हैं पहली तस्वीर का बेसब्री से इंतजार
मम्मी बनने के बाद भी कियारा जल्द दिखेंगी War 2 में रिलीज़ डेट है 14 अगस्त 2025
बॉलीवुड का यह कपल हमेशा रहा है फैंस का फेवरेट,
अब उनकी बेटी भी बन चुकी है इंटरनेट सेंसेशन