UDIT Narayan Controversy

UDIT Narayan Controversy

गायक उदित नारायण हाल में ही एक विवाद में फंस गए हैं | जिसके पीछे की वजह ये है कि हाल ही में मैंने उनका एक कॉन्सर्ट आयोजित किया था | जहां पर लेडीज फैन्स काफी मात्रा में आई थी और उदित नारायण के कॉन्सर्ट का आनंद ले रही थी |

कुछ देर कॉन्सर्ट चलने के बाद कुछ महिलाएं उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज तक पहुंच गईं |  जिसमें से एक महिला ने उदित नारायण के तरफ जैसे फेस करके फोटो लेनी चाही तभी उदित जी के होठ से टकरा गई और ओ क्लिप इंटरनेट पर वायरल होने लगी।

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई लोगों ने उनके पुराने वीडियो क्लिप को खुरेदना चालू कर दिया और उन सभी क्लिप्स को भी वायरल करने लगे, जिनमें अलका याग्निक और श्रेया घोषाल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ थे।

वायरल वीडियो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ओ लेडीज काफी शॉक्ड हो गई हैं क्योंकि ओ कभी इस चीज की कल्पना नहीं की होगी |

विवाद के बारे में मीडिया से बात करते हुए उदित नारायण जी ने बताया कि इसमें क्या गलत है ?

अन्होने कोट करते हुए कहा कि हम 45 साल से इस फील्ड में काम कर रहे हैं। हमने टॉप कलाकार जैसे शाहरुख खान, सलमान खान और सनी देओल के साथ टॉप लेवल के काम किए हैं। ये सब क्रेज की बात है बस और कुछ नहीं।

उन्होंने अपनी तुलना अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से भी की और कहा, ”माइकल जैक्सन जैसे बड़े गायक भी प्रशंसकों को गले लगाते और चूमते हैं. इसमें बड़ी बात करने की क्या बात है?”

आप इस विवाद को किस अंदाज में देखते हैं कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं |

Leave a Comment