राहुल फाजिलपुरिया : गुरुग्राम के SPR रोड पर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली, लेकिन वे चमत्कारिक रूप से बच निकले। पुलिस जांच में जुटी है। पढ़ें पूरी घटना की डिटेल।
राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में हुआ जानलेवा हमला
सोचिए आप रात को अपनी गाड़ी चला रहे हैं, और अचानक आपके पास से गोलियां चलने लगें… डर और हैरानी की इसी घड़ी का सामना किया Haryanvi सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया ने। सोमवार की रात गुरुग्राम के बादशाहपुर साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर दो गोलियां चलाईं। राहत की बात ये रही कि राहुल को कोई चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए। राहुल फाजिलपुरिया, जिनका असली नाम राहुल यादव है, उस वक़्त सेक्टर 71 स्थित अपने गांव से गुजर रहे थे। घटना के दौरान एक गोली सड़क के डिवाइडर में लगे एक पोल से टकराई, जिस पर साफ-साफ गोली के निशान दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने उस पोल को सबूत के तौर पर उखाड़कर कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच तेज़ कर दी गई है।
म्यूज़िक, विवाद और अब जानलेवा हमला

राहुल फाजिलपुरिया का नाम हमेशा सुर्खियों में रहा है—कभी अपने हिट गानों के कारण, तो कभी विवादों के चलते। पिछले साल वे तब चर्चा में आए थे जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उन पर एक म्यूज़िक वीडियो में दुर्लभ प्रजातियों के सांप और .32 बोर की पिस्टल के इस्तेमाल का आरोप भी लगा था।
राजनीति में भी आज़माया हाथ, लेकिन हार का सामना
साल 2024 के लोकसभा चुनावों में राहुल ने राजनीति में कदम रखते हुए जननायक जनता पार्टी (JJP) की ओर से गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ा। हालांकि, उन्हें बीजेपी उम्मीदवार मुकेश शर्मा के हाथों 1.22 लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त भी हैं राहुल

राहुल, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव के भी क़रीबी माने जाते हैं। इन दोनों को कई बार एकसाथ सोशल मीडिया पर देखा गया है। इस ताज़ा गोलीकांड ने न केवल उनके चाहने वालों को सकते में डाल दिया है बल्कि एक बार फिर इस बात की ओर इशारा किया है कि सेलेब्स की ज़िंदगी भी खतरे से खाली नहीं होती।
डिस्क्लेमर : यह लेख सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें दी गई जानकारी केवल जनहित में समाचार प्रस्तुत करने के उद्देश्य से है। हम किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते और घटना की जांच अंतिम रूप से पुलिस रिपोर्ट पर निर्भर करती है।
इसे भी पढ़ें : Ashish Chanchlani और Elli AvrRam की Romantic Post ने उड़ाई अफवाहों की धूल : Relationship या Collaboration?