Dheeraj Kumar Passed Away : धीरज कुमार का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ‘क्रांति’, ‘सरगम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके धीरज लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
80 साल की उम्र में नहीं रहे प्रोड्यूसर-अभिनेता धीरज कुमार, निमोनिया से जूझते हुए ली अंतिम सांस
Dheeraj Kumar Passed Away : मन में एक टीस सी उठती है जब सिनेमा जगत का कोई जाना-पहचाना चेहरा हमें अलविदा कह देता है। ऐसे ही एक सितारे, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार को उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 80 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से निमोनिया और सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे। धीरज कुमार को 12 जुलाई (शनिवार) को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने एक बयान में बताया था कि डॉक्टर उनकी सेहत पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और सभी जरूरी मेडिकल सहायता दी जा रही है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
हिंदी और पंजाबी फिल्मों के चमकते सितारे रहे

Dheeraj Kumar Passed Away : धीरज कुमार ने 1965 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। वह एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं, जिसमें उनके साथ राजेश खन्ना और सुभाष घई भी थे। राजेश खन्ना विजेता बने, लेकिन धीरज ने भी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। उनका फिल्मी करियर शानदार रहा है। उन्होंने ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘सरगम’, ‘क्रांति’, ‘स्वामी’, ‘हीरा पन्ना’, ‘रातों का राजा’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। खासकर फिल्म स्वामी के गीत “का करूं सजनी, आए ना बालम” में उनकी उपस्थिति आज भी दर्शकों के ज़ेहन में ताज़ा है। सिर्फ हिंदी ही नहीं, उन्होंने 1970 से 1984 के बीच 21 पंजाबी फिल्मों में भी काम किया और वहां भी दर्शकों के दिल में जगह बनाई।
निर्माता के तौर पर भी बनाई खास पहचान
एक कलाकार के साथ-साथ धीरज कुमार एक सफल निर्माता भी थे। उन्होंने ‘Creative Eye’ नाम की प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की थी, जिसके वे चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इस बैनर तले उन्होंने कई टीवी शोज और प्रोजेक्ट्स को प्रोड्यूस किया जो दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय रहे।
आध्यात्मिक रूप से जुड़े रहे, पीएम मोदी की भी तारीफ की
कुछ समय पहले ही धीरज कुमार नवी मुंबई के खारघर स्थित ISKCON मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था, “मुझे यहां आकर बहुत शांति मिली। असली VVIP तो भगवान हैं, हम तो बस उनके भक्त हैं। मोदी जी ने इस मंदिर की भव्यता और सनातन धर्म की महिमा को जिस तरह व्यक्त किया, वो प्रेरणादायक है।” धीरज कुमार का यह विनम्र और आध्यात्मिक पक्ष उन्हें और भी खास बना देता है।
अलविदा धीरज जी.आपकी यादें रहेंगी हमारे साथ

धीरज कुमार भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में, उनका अभिनय और उनके विचार हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे। सिनेमा जगत को उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख पूरी तरह से मौलिक और 100% यूनिक है। इसमें दी गई जानकारी उपलब्ध स्रोतों और परिवार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के आधार पर तैयार की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह या असत्य सूचना से इसका कोई संबंध नहीं है।
इसे भी पढ़ें : Hera Pheri 3: Paresh Rawal फिर लौट आया हंसी का वही तिकड़ी वाला जादू