ChatGPT Agent अब आपके लिए पूरा कंप्यूटर चलाएगा – OpenAI का सबसे स्मार्ट AI टूल लॉन्च, जानिए कैसे बदलेगी आपकी डिजिटल ज़िंदगी

Published On: July 18, 2025
Follow Us
ChatGpt Agent

ChatGPT Agent OpenAI का सिर्फ चैटबॉट नहीं, बल्कि एक ऐसा AI टूल है जो आपके लिए पूरा कंप्यूटर चला सकता है। मीटिंग प्लानिंग से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और रिपोर्ट बनाने तक, सब कुछ करेगा ये एजेंट ।

ChatGPT Agent: अब आपका AI असिस्टेंट पूरे कंप्यूटर पर करेगा काम

तकनीक का कमाल अब उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां एक AI टूल आपके लिए पूरा कंप्यूटर चला सकता है। सोचिए, अगर कोई ऐसा असिस्टेंट हो जो आपके मीटिंग्स प्लान करे, शॉपिंग करे, रिपोर्ट बनाए, और वो भी बिना आपकी मदद लिए – तो कैसा होगा? OpenAI ने इसी सपने को हकीकत बना दिया है अपने नए टूल ChatGPT Agent के साथ।

अब सिर्फ चैट नहीं, पूरा काम करेगा ChatGPT Agent

ChatGpt Agent ai
ChatGpt Agent ai

OpenAI का नया टूल ChatGPT Agent अब सिर्फ सवालों के जवाब देने तक सीमित नहीं है। ये एक वर्चुअल कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है और आपके लिए कई जटिल काम खुद ही कर सकता है। चाहे आपको क्लाइंट मीटिंग्स की तैयारी करनी हो, फैमिली ब्रेकफास्ट की शॉपिंग करनी हो या किसी कंपनी पर रिसर्च रिपोर्ट बनानी हो – ये सब काम अब ChatGPT Agent कर सकता है।

आपके कैलेंडर से लेकर स्लाइड डेक तक, सब कुछ संभालेगा ये टूल

एक डेमो में OpenAI के प्रोडक्ट लीड यश कुमार और रिसर्च लीड ईसा फुलफोर्ड ने दिखाया कि ChatGPT Agent कैसे Google Calendar से जुड़कर फ्री टाइम देख सकता है, फिर OpenTable पर आपकी पसंद के रेस्टोरेंट ढूंढ सकता है। आप बीच में टास्क रोककर अपनी जरूरत के हिसाब से निर्देश भी दे सकते हैं।यह टूल इतना समझदार है कि आपकी जरूरतों के मुताबिक रियल टाइम में काम की दिशा बदल सकता है। और जब भी कोई ऐसा कदम उठाना हो जो irreversible हो – जैसे ईमेल भेजना या बुकिंग करना – तो ये पहले आपसे परमिशन मांगता है।

Deep Research और Operator का पावरफुल कॉम्बिनेशन

ChatGPT Agent को बनाने के लिए OpenAI ने अपने दो पुराने टूल्स – Operator और Deep Research – को मिलाकर एक सुपरटूल बनाया है। Operator वेब पर टास्क करने में माहिर है और Deep Research बड़ी-बड़ी रिपोर्ट्स तैयार करने में। दोनों की ताकत को मिलाकर ये Agent अब ज्यादा स्मार्ट और यूज़फुल हो गया है।

कंप्यूटर पर फुल एक्सेस, पर सेफ्टी बनी रहेगी

OpenAI का कहना है कि ChatGPT Agent को कंप्यूटर पर फुल एक्सेस दिया गया है, सिर्फ ब्राउज़र तक सीमित नहीं रखा गया। इस वजह से इसका टूलसेट भी और पावरफुल है। हालांकि, OpenAI ने इसके साथ हाई-सेफ्टी गार्ड्स लगाए हैं, ताकि ये किसी भी खतरनाक काम जैसे केमिकल या बायोलॉजिकल हथियार बनाने जैसी चीज़ों में इस्तेमाल न हो सके। अगर कोई यूज़र इस टूल से फाइनेंशियल वेबसाइट्स पर जाता है, तो ChatGPT Agent एक Watch Mode में चला जाता है। यानी तब तक काम करेगा जब तक आप उसी टैब में रहेंगे। जैसे ही आप टैब चेंज करेंगे, यह टूल रुक जाएगा।

धीमा है पर गहराई से सोचता है

OpenAI के मुताबिक ChatGPT Agent थोड़ा धीमा जरूर है, लेकिन वो ऐसे काम करता है जिन्हें इंसान के लिए पूरा करने में घंटों लग सकते हैं। इसलिए अगर कोई टास्क इसे देने के बाद आप छोड़ भी दें, तो भी यह बैकग्राउंड में अपना काम करता रहेगा। जैसे एक डेमो में दिखाया गया कि यह Labubus और Beanie Babies पर रिसर्च रिपोर्ट बना सकता है या फिर हर गुरुवार को ऑफिस के लिए पार्किंग रिक्वेस्ट भेज सकता है।

अभी किन्हें मिलेगा ये कमाल का टूल

OpenAI ने बताया कि ChatGPT Agent अभी Pro, Plus और Team यूज़र्स को मिलेगा। आप इसे “Agent Mode” में जाकर या फिर /agent कमांड से एक्टिवेट कर सकते हैं। ChatGPT Enterprise और Education यूज़र्स को यह टूल थोड़ी देरी से मिलेगा। फिलहाल, यूरोपीय देशों और स्विट्ज़रलैंड के लिए यह उपलब्ध नहीं है।

AI Agents का दौर शुरू हो चुका है

ChatGpt Agent
ChatGpt Agent

AI एजेंट्स अब सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि अगली डिजिटल क्रांति बन चुके हैं। Klarna जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म ने सिर्फ एक महीने में अपने AI एजेंट से इतने कस्टमर चैट्स संभाले जितने 700 कर्मचारी करते। इसके बाद Google, Amazon, Meta जैसे दिग्गज भी इसी दिशा में दौड़ पड़े हैं। OpenAI का ChatGPT Agent इस रेस में सबसे पावरफुल contender बनकर उभरा है – एक ऐसा डिजिटल असिस्टेंट जो आपके लिए कंप्यूटर की पूरी दुनिया संभाल सकता है।

डिस्क्लेमर : यह लेख ChatGPT Agent के फीचर्स और क्षमताओं पर आधारित है, जो कि OpenAI द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह जानकारी डेमो और सार्वजनिक ब्रीफिंग्स पर आधारित है। किसी भी टूल को उपयोग करने से पहले उसकी टर्म्स एंड कंडीशंस और सेफ्टी गाइडलाइंस जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें : Perplexity Ai और Airtel की बड़ी साझेदारी : अब 17,000 रुपये की AI सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त

SATISH KUMAR

मेरा नाम सतीश कुमार है, टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी लिखना मेरा जुनून है। लोगों तक नए गैजेट्स, कारोबार की खबरें और मनोरंजन की जरूरी बातें आसान और भरोसेमंद अंदाज़ में पहुँचाना मेरा मकसद है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “ChatGPT Agent अब आपके लिए पूरा कंप्यूटर चलाएगा – OpenAI का सबसे स्मार्ट AI टूल लॉन्च, जानिए कैसे बदलेगी आपकी डिजिटल ज़िंदगी”

Leave a Comment