
Panchayat 4 रिलीज़ होने से पहले देख लीजिए ये 4 वेब सीरीज़, हँस-हँस के हो जाएंगे लोटपोट
प्रिय साथियों अगर अपनी पंचायत वेब सीरीज की पिछली 3 एपिसोड देख चुके हैं तो तैयार हो जाइए इस बार पंचायत सीजन 4 के इस चुनावी माहौल का हिस्सा बनने के लिए।
आपको तो पता ही है कि फुलेरा में बनराकस और प्रधान जी के बीच जो नोक झोक चलती आ रही है और जो नाटक हुए हैं क्या इस चुनाव में सबका जवाब मिल जाएगा
सीधा दिल से कहें तो
Panchayat 4 वही देसी स्वाद है, जो आजकल की चिकनी-चुपड़ी वेब सीरीज़ में नहीं मिलता। एकदम देसी घी वाला कंटेंट, जिसमें इमोशन भी है और हंसी भी।
Panchayat 4 मेंअभिषेक त्रिपाठी जो कि इंजीनियर बाबू बन के गाव में आए और अब धीरे-धीरे गाव के होते जा रहे हैं क्या उनका और रिंकी का प्यार सामने आएगा।
क्या कुछ होने वाला है खास इस बार की जरूर देखियेगा।
हां पॉपकॉर्न के साथ अचार लेना मत भूलिएगा क्योंकि गांव की कहानियां आंचर से ही स्वाद लाती हैं।
See this also : Panchayat Season 4 Release Date
Panchayat 4 को आने में थोड़ा वक्त है
तक आप दूसरी वेब सीरीज को देख कर अपने दिल को सुकून पाहुंचा सकते हैं।
तो कौन हैं ओ दूसरी सीरीज आपको बता देते हैं।
Gullak
Sony Liv

अगर आपने अभी तक गुल्लक नहीं देखी है तो इसको देखने का प्लान बना लें।
आपको मिश्रा परिवार की छोटी-छोटी परेशानियाँ और खुशियाँ से भरी कहानियाँ अपना परिवार जैसा महसुस करवाएगी
Chacha Vidhayak Hain Hamare

MX Player
वैसे जिसके चाचा विधायक हों तो उसके रुतबे गांव से लेकर सहर तक फेला रहता है। इस सीरीज में आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा कि कैसे एक गांव का लड़का शहर में जा के झूठ बोल देता है कि उसके चाचा विधायक हैं और फिर वहां शुरू होता है उसके जिंदगी का दूसरा दौर।
जाकिर खान का मजेदार डायलॉग और टाइमिंग आपको हंसी पर मजबूर कर देगी
Dupahiya
Amazon Prime Video
आपको कैसा लगेगा जब पता चले कि आपकी शादी जिस घर में हो रही है और आपको दहेज देने के लिए जो दुपहिया खालिद के आया था ओ चोरी हो गया।
सुन के एक झटका तो लगेगा लेकिन इसमें इस झटके के साथ ही आपको शुद्ध देशी अंदाज़ की कहानी देखने को मिलेगी।
इसको भी आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं
Gram Chikitsalay
Amazon Prime Video
ग्राम चिकित्सालय एक गांव का स्वास्थ्य केंद्र जहां पर एक शहर का पढ़ा लिखा डॉक्टर पोस्ट होकर आता है तो लोग उसके ऊपर उतना भरोसा नहीं करते जितना झोला छाप डॉक्टर पर करते हैं। आपको भी कभी ना कभी ऐसे अतरंगी डॉक्टर से पाला पड़ा होगा जो कभी गंभीर रहा ही नहीं हो इलाज के दौरान बस हर बीमारी में 2 कैप्सूल और 1 इंजेक्शन से काम चला जाता हो।
कुछ ऐसा ही तड़का इसमें आपको देखने को मिलेगा।
तो जब तक पंचायत आने में देरी है तब तक ये देख के आनंद ले लीजिए।
2 thoughts on “Panchayat 4 रिलीज़ होने से पहले देख लीजिए ये 4 वेब सीरीज़, हँस-हँस के हो जाएंगे लोटपोट”