27-01-2025
27-01-2025 आज का हिंदू पंचांग
दिनांक – 27 जनवरी 2025
दिन – सोमवार
विक्रम संवत् – 2081
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – माघ
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी रात्रि 08:34 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – मूल प्रातः 09:02 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा
योग – हर्षण रात्रि 01:57 जनवरी 28 तक, तत्पश्चात वज्र
राहु काल – प्रातः 08:44 से प्रातः 10:07 तक
सूर्योदय – 07:25
सूर्यास्त – 06:19
दिशा शूल – पूर्व दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:37 से 06:29 तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:30 से दोपहर 01:15 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:27 जनवरी 28 से रात्रि 01:18 जनवरी 28 तक
व्रत पर्व विवरण – मेरु त्रयोदशी, मासिक शिवरात्रि
विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
सर्दियों में पुष्टिदायी बलप्रद मेथी
मेथी को ताजा, सुखकर या इसके बीजों को अकुंरित करके उपयोग में लाया जाता हैं । इसका पाक सर्दियों में बल तथा पुष्टि वर्धक होता है ।
मेथी की भाजी कडवी, गर्म, पित्तवर्धक, हल्की, रक्तशुद्धिकर, मल-मूत्र साफ़ लानेवाली, ह्रदय के लिए बलप्रद, अफरा, उदर-विकार, संधिवात, शारीरिक दर्द तथा वायुदोष में अत्यंत हितकर हैं । यह माता के दूध को बढ़ाती है ।
प्रमेह में रोज १-२ चम्मच मेथी-दाने पानी में भिगोकर सब्जी बनाकर या मेथी-दाने का चूर्ण पानी के साथ लेने से लाभ होता है । मेथी के पत्तों की सब्जी भी लाभदायी है ।
पाचन-तंत्र की कमजोरी तथा शौचसबंधी तकलीफों में चौथाई कप मेथी के पत्तों के रस में १ चम्मच शहद मिलाकर लेने से अत्यधिक लाभ होता है ।
मेथी के पत्तों का रस बालों में लगाने से रुसी व बालों का झड़ना कम होता है, बाल काले व मुलायम बनते हैं । साबुन का उपयोग न करें । उसके नियमित सेवन से महिलाओं में खून की कमी नहीं होती ।
सावधानी : पित्त-प्रकोप, अम्लपित्त, दाह में मेथी न खायें ।