Karan Veer Mehara – Big Boss 18 Winner

Karan Veer Mehara

करण वीर मेहरा एक टी वी कलाकार हैं । जिनका जन्म 28 दिसंबर 1977 में भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था । इन्होंने अपने कलाकारी जीवन की शुरुवात टीवी शोज़ से किया था । आगे चल कर इन्होंने bollywood की बहुत फ़िल्मों में कम भी किया । जिसमे से इनकी फ़िल्में Ragini MMS 2, Mere Dad Ki Maruti आदि शामिल हैं ।

इन्होंने ख़तरों के खिलाड़ी के सीजन 14 का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है ।

इनकी दो शादियाँ हुईं जो की बहुत दिनों तक नहीं चली और दोनों में तलाक हो गया ।

हाल ही में इन्होंने big boss 18 का खिताब अपने नाम किया है जिसकी वजह से इनके प्रसंशकों में काफी उत्साह है ।

Leave a Comment