केरल में जन्मी और मुंबई में पली-बढ़ी मलविका मोहनन एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जो साउथ और हिंदी सिनेमा दोनों में नजर आती हैं।

मलविका के पिता हैं मशहूर सिनेमैटोग्राफर K.U. Mohanan। मलविका ने मीडिया की पढ़ाई के दौरान ही एक्टिंग में कदम रखा।

2013 में मलविका ने मलयालम फिल्म Pattam Pole से डेब्यू किया, जिसमें उनके हीरो थे दुलकर सलमान।

2017 में ईरानी डायरेक्टर माजिद माजिदी की फिल्म Beyond the Clouds में उनकी दमदार एक्टिंग ने सबको चौंका दिया।

तमिल फिल्म Master (2021) में थलपति विजय के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया।

Petta में मलविका ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की — यह उनके करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट बना।

मलविका न सिर्फ दमदार एक्ट्रेस हैं बल्कि एक फैशन आइकन भी बन चुकी हैं, जिनकी स्टाइल को यंग जनरेशन फॉलो करती है।