Laughter Chefs 2 में Divyanka Tripathi ने गलती से Elvish Yadav को समर्थ जुरेल कहा, जिसके बाद ट्रोलिंग शुरू हो गई। अब एल्विश ने फैंस से कहा, ‘ट्रोलिंग बंद करो, प्यार बांटो’, दिव्यांका ने भी दिया प्यारा जवाब।
Elvish Yadav ने Divyanka Tripathi को ट्रोल करने वालों को सुनाई खरी-खोटी
टीवी की दुनिया की मशहूर अदाकारा Divyanka Tripathi और यूट्यूबर व रियलिटी स्टार Elvish Yadav के बीच एक प्यारा सा पल बीते दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां एक तरफ एल्विश के कुछ फैंस ने दिव्यांका को ट्रोल करना शुरू कर दिया, वहीं दूसरी ओर एल्विश ने नफरत का जवाब प्यार से दिया।
‘लाफ्टर शेफ्स सीज़न 2’ में हुई एक मासूम सी गलती

दरअसल, Divyanka Tripathi Dahiya हाल ही में कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो Laughter Chefs Season 2 में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचीं। शो के सेट पर जब वो Elvish Yadav से मिलीं, तो उन्होंने उन्हें गलती से समर्थ जुरेल कह दिया। इस छोटी सी चूक पर शो में मौज-मस्ती हुई, सबने हंसते हुए इस पल को एन्जॉय किया, लेकिन सोशल मीडिया पर बात कुछ और ही रुख ले गई।
ट्रोल्स ने दिखाई नासमझी, दिव्यांका ने दिया करारा जवाब
दिव्यांका की इस मासूम सी गलती को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। मगर दिव्यांका ने बेहद ही समझदारी से इस ट्रोलिंग का जवाब अपने इंस्टाग्राम पर दिया। उन्होंने लिखा, “सच्चे फैंस पहले अपने आइडल की इज्जत का ख्याल रखते हैं। ट्रोल करने वालों का शुक्रिया, उन्होंने मेरी इंगेजमेंट बढ़ा दी।” उन्होंने आगे लिखा, “मेरी सिस्टम गंदी भाषा को ऑटोमैटिकली वापस उन्हीं को बाउंस कर देती है। जो अच्छा कर रहे हैं, उन्हें हमेशा आशीर्वाद मिलेगा… ऐसा मेरी आंतरिक दिव्यता कहती है।”
एल्विश यादव ने फैंस को लगाई फटकार – ‘कृपया ट्रोलिंग बंद करें’

इस पूरे मामले के बीच एल्विश यादव ने भी एक रियल मैन की तरह सामने आकर दिव्यांका का साथ दिया। उन्होंने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा,
“Guys, I don’t use social media much & I’m confused about why people are trolling Divyanka. But guys, she’s super chill & deserves respect! My request: please stop trolling her. Let’s spread kindness instead.” यानि उन्होंने अपने फैंस से साफ-साफ कहा – “प्लीज़ ट्रोलिंग बंद करो, चलो प्यार और इज्जत फैलाएं।”
दिव्यांका त्रिपाठी ने भेजा प्यार

एल्विश के इस जेस्चर का जवाब दिव्यांका ने भी उतने ही प्यार से दिया। उन्होंने लिखा,
“Hey Elvish! Sending you back tons of love. Also, hugs to the fans who have been spreading a word not to take the troll route. Someday, I’ll narrate to you how it all unfolded and we’ll have a good laugh about it!” इन शब्दों से न सिर्फ उन्होंने मामले को शांतिपूर्वक सुलझाया, बल्कि यह भी जताया कि गलती को माफ किया जा सकता है, बस नज़रिया सही होना चाहिए।
जब गलतफहमी पर भारी पड़ गया इंसानियत और सम्मान
आज की डिजिटल दुनिया में छोटी-छोटी बातें भी बड़े विवाद का रूप ले लेती हैं। लेकिन एल्विश यादव और दिव्यांका त्रिपाठी ने यह साबित कर दिया कि ट्रोलिंग का जवाब ट्रोलिंग से नहीं, बल्कि विनम्रता और समझदारी से दिया जाना चाहिए।इस छोटे से वाकये ने हमें सिखाया कि इंसान से गलती हो सकती है, लेकिन अगर हम एक-दूसरे को समझने और माफ करने का जिगर रखें, तो सोशल मीडिया एक पॉजिटिव जगह बन सकता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख सोशल मीडिया पर सामने आई जानकारी और सेलेब्स के आधिकारिक बयानों पर आधारित है। इसमें किसी भी व्यक्ति या संस्था की छवि को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है।