Khoj Khabari

30-01-2025

30-01-2025 आज का हिन्दू पंचांग

आज का हिन्दू पंचांग
दिनांक – 30 जनवरी 2025
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत् – 2081
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – माघ
पक्ष – कृष्ण
तिथि – प्रतिपदा शाम 04:10 तक तत्पश्चात द्वितीया
नक्षत्र – श्रवण प्रातः 07:15 तक तत्पश्चात धनिष्ठा प्रातः 05:50 जनवरी 31 तक, तत्पश्चात शतभिषा
योग – व्यतीपात शाम 06:33 तक, तत्पश्चात वरियान
राहु काल – दोपहर 02:16 से दोपहर 03:40 तक
सूर्योदय – 07:24
सूर्यास्त – 06:21
दिशा शूल – दक्षिण दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:37 से 06:28 तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:31 से दोपहर 01:15 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:27 जनवरी 31 से रात्रि 01:19 जनवरी 31 तक
व्रत पर्व विवरण – गाँधीजी पुण्यतिथि, माघी गुप्त नवरात्रि आरम्भ, व्यतीपात योग (सूर्योदय से शाम 06:33 तक)
विशेष – प्रतिपदा को कुष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाएं क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

सबके लिए क्यों जरूरी है सूर्यस्नान ?

सूर्य की किरणों में जो रोगप्रतिकारक शक्ति है, रोगनाशिनी शक्ति है वह दुनिया की सब औषधियों को मिलाकर भी नहीं मिलती है ।

डॉक्टर सोले कहते हैं : “सूर्य में जितनी रोगनाशक शक्ति है उतनी संसार के अन्य किसी पदार्थ में नहीं है ।

कैंसर, नासूर, भगंदर आदि दुःसाध्य रोग, जो बिजली या रेडियम के प्रयोग से भी ठीक नहीं किये जा सकते, वे सूर्य-रश्मियों के प्रयोग से ठीक होते हुए मैंने देखे हैं ।”

जो माइयाँ सूर्यकिरणों से अपने को बचाये रखती हैं उनके जीवन में ज्यादा बीमारियाँ देखी जा सकती हैं । इसलिए रोज सुबह सिर को कपड़े से ढककर ८ मिनट सूर्य की ओर मुख व १० मिनट पीठ करके बैठना चाहिए । ऐसा सूर्यस्नान लेटकर करें तो और अच्छा ।

डॉक्टर होनर्ग ने लिखा है: ‘रक्त का पीलापन, पतलापन, लोह (हीमोग्लोबिन) की कमी, नसों की दुर्बलता, कमजोरी, थकान, पेशियों की शिथिलता आदि बीमारियों का सूर्य किरण की मदद से इलाज करना लाजवाब है ।’

Exit mobile version